कबीरधाम । छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा ‘आभार छत्तीसगढ़ सरकार’ के नाम से जिले भर में वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस जागरूकता अभियान पर जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी ने बताया की छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित में बहुत सारे कार्य कियें। वैश्विक कोरोना महामारी के समय, जहां सभी राज्य इसकी रोकथाम करने के लिए पीछे है। वही हमारी प्रदेश सरकार हर एक मामले में सबसे आगे है।
वही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वेक्सिनेशन को लेकर राज्य सरकारों पर जो भार डाला वह निंदनीय है। ऐसे समय में सीएम भूपेश बघेल नें 18 वर्ष से ऊपर हर नागरिकों को फ्री वेक्सिनेशन की पहल की। पूरे देश मे छतीसगढ़ की इस पहल की सराहना हो रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एक मई को युवाओं को वेक्सिनेशन लगवाने की मुहिम से जोड़ेगा।
वही, 30 अप्रैल को ‘आभार छत्तीसगढ़ सरकार’ के नाम से जिला युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा हाथों में तख्ती रखकर सोशल मीडिया के माध्यम से छतीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री का आभार किया जाए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं से अपील की है सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को प्रेरित भी करें।