कवर्धा
कवर्धा : कांग्रेस नेता व वरिष्ठ समाज सेवी कन्हैया अग्रवाल फिर दिखाई दरियादिली, नगर पालिका को शव वाहन देने की घोषणा
कवर्धा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ समाज सेवी कन्हैया अग्रवाल लगातार कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस बार उन्होंने लोगों की सहायता के लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा को एक सर्व सुविधा युक्त शव वाहन देने की घोषणा की है।
दरअसल, अपने माता-पिता तुल्य काका विश्वनाथ शर्मा और काकी रामबाई शर्मा के निधन के दौरान उन्होंने देखा कि कोरोना से निधन के बाद मृतकों को किसी भी वाहन में मुक्तिधाम तक लाया जा रहा है।
ऐसे में उन्होंने करीब 13 वर्ष पहले दिवंगत हुए अपने पिता स्वर्गीय बीरबल अग्रवाल माता सुमित्रा अग्रवाल की स्मृति में तत्काल नगर पालिका को एक सर्व सुविधा युक्त शव वाहन देने की घोषणा की है, जिसका संचालन नगर पालिका परिषद कवर्धा करेगी, जो सभी जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध होगी।