कोरबा

गेवरा/दीपका : कलेक्टर का एक्शन मोड जारी, उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही की देती है निर्देश, आज मेडिकल सील

गेवरा/दीपका। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल इन दिनों एक्शन मोड पर है, वे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अपने डेली विजिट पर निकलती रहती हैं।

बता दे कि आज कलेक्टर दीपका बजरंग चौक स्थित एवं के एमके मेडिकोज पहुंची। इस स्थान पर कोविड नियमों का पालन नही हो रहा था,जिससे कलेक्टर ने तत्काल मेडिकल को सील बंद करने का आदेश दिया। वही,अन्य दवा दुकान अंबिका मेडिकल को भी नियम उल्लंघन किए जाने के कारण बंद करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर मैडम जहां पहुंचती है यदि नियम का उल्लंघन करते वहां लोग पाए जाते हैं तो उनके द्वारा तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। विदित हो कि 2 दिनों पूर्व भी दीपका के गोपीचंद पेट्रोल पंप को कलेक्टर के निर्देश पर 3 दिन के लिए सील किया गया था और ₹10000 फाइन भी लिया गया।
वरसन

वर्शन

दवा कारोबारी एमके मेडिकोज के संचालक ने बताया कि प्रशासन का औचक निरीक्षण मेरे दुकान में था, जहां जो दस्तावेज मांगे गए थे उनको उपलब्ध कराए गए उसके बाद भी सीलबंद की कारवाही समझ से परे है और जहां तक सोशल डिस्टेंस का मामला है मेरे दुकान के सामने उससे ज्यादा भीड़ थी ।
तनकीर अहमद
एमके मेडिकोज बजरंग चौक दीपका

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!