कबीरधाम बड़ी खबर : कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता का आभाव, स्वास्थ्य कर्मी लोगों की राह तक रहें, नही पहुंच रहें लोग
कबीरधाम । 1 मई से 18+ लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का कार्य प्रारंभ किया गया। राज्य सरकार ने प्रदेश में सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारकों को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर तक लोग पहुंच नहीं रहें हैं।
जी, हां जिले में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता की कमी साफ नजर आ रही है। वैक्सीनेशन का आज तीसरा दिन है लेकिन आकड़ो के अनुसार 2 दिनों में केवल 598 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया है, जो कि अपने में आश्चर्य की बात है।
बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 57,898 अंत्योदय कार्ड धारक है। वही, नगरी व शहरी क्षेत्रों में 5019 अंत्योदय कार्ड धारक है। यानि कुल जिले में 62,917 अंत्योदय कार्ड धारक है। 2 दिन में केवल 598 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है।
जिला प्रशासन द्वारा चयनित चारों ब्लॉक में प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मी तय किए गए समय में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन सुबह से शाम होने के बाद भी केवल 2 से 3 लोग ही वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है, जिसकी वजह से लोग वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। इन लोगों को जागरूक करने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। जिला प्रशासन को इन्हें जागरूक करने के लिए सही तरीका अपनाना होगा, जिसके बाद ही शत-प्रतिशत टीका लोगों को लग पाएगा और कबीरधाम जिला कोरोना मुक्ति की राह पर बढ़ सकेगा।