कबीरधाम : जिले का ‘चमन’ छत्तीसगढ़ का एकमात्र खिलाड़ी, थल सेना में खेल कोटे से हुआ है चयन
कबीरधाम । हैदराबाद में थल सेना भर्ती 28 मार्च 2020 को भर्ती सेंटर में खेल कोटा का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला कबीरधाम के ग्राम कोसमंदा के चमन कुमार राजपूत पिता सुरेश कुमार राजपूत ने फिजिकल टेस्ट के 1600 मीटर दौड़, और भीम में 100 में 100 अंक प्राप्त किए। वही लिखित परीक्षा व मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण किया, जिसका चयन थल सेना के आरक्षक जीडी के पद पर हुआ है।
इस आर्मी भर्ती खेल कोटा में चमन कुमार राजपूत छत्तीसगढ़ का एकमात्र खिलाड़ी है, जिसका खेल कोटे से उक्त भर्ती में चयन हुआ है। चमन कुमार राजपूत एथलेटिक्स व हॉकी का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हैं, जो विगत 3 वर्षों से कवर्धा के करपात्री स्टेडियम में एथलेटिक्स की तैयारी पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, एथलेटिक्स, गोला फेक, एवं विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर प्रधान आरक्षक (ट्रेनर) वसीम रजा कुरैशी एवं हॉकी कोच अविनाश चौहान से ट्रेनिंग ले रहे थे।
आर्मी थल सेना जी डी आरक्षक के पद पर चयन होने पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने चमन कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बधाई दी। साथ ही अपने यूनिट में बेहतर से बेहतर कार्य कर छत्तीसगढ़ और कबीरधाम जिले का नाम रौशन करने कहकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक (ट्रेनर) वसीम रजा कुरैशी, एवं कार्यालयीन स्टॉप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित रहें।