कवर्धा
कवर्धा : कोरोना वॉरियर्स की वेतन कटौती नही बल्कि बोनस दे सरकार, भाजयुमो उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कवर्धा। भाजयुमो उपाध्यक्ष सौरव शर्मा ने सरकारी कर्मचारियों यानी कोरोना वॉरियर्स को भूपेश सरकार से एक माह का वेतन बोनस में दिए जाने की मांग की है।
इसके लिए सौरभ शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। इस पत्र में उनका कहना है कि महामारी के समय समस्त स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, समस्त सफाई कर्मी, विद्युतकर्मी व नगरीय प्रशासन आदि कर्मचारीयों की वेतन कटौती नहीं की जानी चाहिए।
महामारी के समय हर व्यक्ति अपने घर से निकलने से डर रहा है, लेकिन यह सभी कोरोना वॉरियर्स अधिक कार्य कर रहे हैं और डट कर खड़े हैं। इसलिए 22 अप्रैल को मंत्रालय से जारी किया गया परिपत्र तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और संकट की घड़ी में शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा दे रहे समस्त छोटे से छोटे कर्मचारियों को उनके वेतन में एक माह का बोनस दिया जाना चाहिए।