कबीरधाम : लॉकडाउन में कच्ची महुआ शराब की बिक्री अधिक, आरोपी को दामापुर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
कबीरधाम । लॉकडाउन के दौरान कच्ची महुआ शराब बिक्री करने ले जाते हुए आरोपी को दामापुर पुलिस ने धर दबोचा है।
बता दे कि लॉकडाउन की वजह से प्रदेश सहित जिले में शराब दुकान बंद है। इसका फायदा उठाकर कोचियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस समय खासकर कच्ची महुआ शराब की बिक्री हो रही है। दामापुर पुलिस ने कच्ची महुआ शराब बिक्री करने ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी दामापुर पी.एस. ठाकुर ने बताया कि आरोपी नाथु राम पिता रोहित निर्मलकर उम्र 23 साल साकिन पटुवा चौकी दामापुर के कब्जे से 2 डिब्बा में 8 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 800 रुपयें और मोटरसाइकिल कीमत 50,000 रुपयें जब्त की गई है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/2021 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी दमापुर प्रभारी उप. निरीक्षक पी.एस. ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आरक्षक- 801 ओम प्रकाश धुर्वे,590- दिलीप धुर्वे, 599- जगेलाल टोन्डे, 217- नरेश बघेल सैनिक 75 खगेशवर साहु की सराहनीय भूमिका रही।