गेवरा/दीपका : उद्योग क्षेत्रों से ऑक्सीजन सिलेंडर की बनाई जब्ती, प्रशासन ने 4 टीम बनाकर की छापामार कार्यवाही

गेवरा/दीपका। कोरोना का बढ़ता प्रकोप और ऑक्सीजन की कमी, इन दोनों वजहों को मिटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक उपाय किए जा रहे हैं। इस कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन बहुत अधिक प्रयास कर रही हैं।
बता दे कि आज कोरबा कलेक्टर के आदेश पर SDM कटघोरा के संज्ञान में तहसीलदार कटघोरा सूर्य किरण तिवारी द्वारा तहसील का तहसीलदार कटोरा रोल सिंह के नेतृत्व में 4 टीम में तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर प्रांजल मिश्रा उपसंचालक उद्योग सुरक्षा विजय सोनी की अगुवाई में गेवरा दीपका कुसमुंडा एस ई सी एल खदान व निजी कंपनियों से प्रशासन की ओर से पुलिस बल सहित अलग अलग 4 टीमो ने करीब 300 सिलेंडर जप्त कर समर्पण कराया ।
जब्त सिलेंडरों से लोगों की जान बचाने के लिए उपयोग में लाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि उद्योग क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग अधिक मात्रा में होता है। इसका उपयोग उद्योग कर पैसा कमाने में किया जाता है। यही वजह है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है।
वही, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता में कमी को देखते हुए शासन की टीम ने उद्योग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की है और सिलेंडरों की जब्ती बना ली। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी की जाने की बात कही गई है।
नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने सीजी न्यूज़ टाइम से बताया-
हर जीवन के पीछे एक ऑक्सीजन सिलेंडर की अवेलेबिलिटी जरूरी हो गई है। इसलिए संस्थानों में अनावश्यक, यूज़लेस व खाली सिलेंडर की जब्ती बनाई जा रही है। वहीं स्टॉक में पड़े सिलेंडरों की जांच की गई। एसईसीएल, दीपका, गेवरा, कुसमुंडा और भी कंपनियों से लगभग 300 सिलेंडर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इन सिलेण्डरों को रीफीलिंग कराकर अस्पताल स्वास्थ्य संस्थाओं में दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जीवन की रक्षा की जा सकें।
बताया गया कि इसमें लगभग 30 परसेंट सिलेंडर इसमे भरे हुए थे जो अब लोगों के जीवन रक्षक बन कर जरूरतमंद लोगो के उपयोग में लाई जाएगी