कबीरधाम

रिमझिम बारिश में भारी जोश-खरोश और उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

कवर्धा- रिमझिम बारिश में भारी जोश-खरोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इनके साथ कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने भी परेड का निरीक्षण किया और परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने आजादी और अमरता की प्रतीक के रूप में खुले आसमान में सफेद कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे भी छोडे़। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 17 परेड दलों ने परेड कंमाडर और सेकेण्ड कमाण्डर के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर जिले के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!