गेवरा/दीपका : SECL गेवरा प्रबंधन को कलेक्टर मेडम की फटकार, 3 दिन के अंदर व्यवस्था करने के निर्देश, वरना गेट बंद की होगी कार्यवाही
गेवरा/दीपका । खनन प्रभावी क्षेत्रों दीपका, गेवरा और कुसमुंडा में कोरोना टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसका जायजा लेने कोरबा कलेक्टर किरण कौशल आज सेंपलिंग क्षेत्र में पहुंची।
बता दें कि इस दौरान उन्होंने देखा कि जांच के समय इस दौरान कोरोना मापदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं ? इसी के साथ कलेक्टर मैडम ने सैंपलिंग कार्यों का भी जायजा लिया।
कलेक्टर ने प्रबंधन की लगाई क्लास –
कुसमुंडा खदान अंतर्गत गेट नंबर 4 व गेवरा में गेट नंबर 1-2 में सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां पर उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से कलेक्टर ने खदान प्रबंधन के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
दरअसल, खदान प्रबंधन को बार-बार निर्देश दिया गया है कि अंदर आने वाली ही नहीं बल्कि अंदर से बाहर जाने वाली सभी गाड़ियों के ड्राइवरों और हेल्परों की कोरोना जांच अनिवार्य है। लेकिन आज तक इसके लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई। कड़ी फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने प्रबंधन को कहा कि 3 दिन के अंदर अगर सही व्यवस्था नहीं की जाती है, तो गेट बंद करने की कार्यवाही कर दी जाएगी, जिसका जिम्मेदार स्वयं खदान प्रबंधन होगा।
3 शिफ्ट में प्रबंधन अपने कर्मचारियों से करवाएं ड्यूटी –
खदान के एंट्री पॉइंट में 3 शिफ्ट में प्रबंधन अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाएं। यहां कोई भी सरकारी कर्मचारी जैसे पटवारी ड्यूटी नही करेगा। कोई भी बाहर का व्यक्ति बिना टेस्टिंग के खदान में प्रवेश नही करेगा। यदि ऐसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी SECL प्रबंधन की होगी।
पॉजिटिव लोगों के परिवार को भी दवा का वितरण –
कोरोना लक्षण वाले लोगों को तत्काल आइसोलेट किया जाए और पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को उचित व्यवस्था कर देखभाल की जाएं। साथ ही जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उनके परिवार को दवा वितरण किया जाए। वही, कैंप में रह रहें लोगों के बीच में लगातार सैंपलिंग का कार्य किया जाए, ताकि गांव से आने जाने वाले लोगों में कोरोना के प्रसार को रोका जा सकें।
इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल, एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी, नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी और खनिज निरीक्षक उत्तम खोटे और श्रम आयुक्त राजेश आदिले दीपका थाना प्रभारी हरीश चंद्र टांडेकर, नपा सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, गेवरा के मुख्य कार्मिक प्रबंधक वेंकटेश्वरुलु ,चीफ मैनेजर कार्मिक रामा चक्रवर्ती उपस्थित थे।