कबीरधाम : लॉकडाउन में खुलेआम मछली बिक्री करने वाले पर थाना पिपरिया पुलिस ने की कार्यवाही
कबीरधाम । लॉकडाउन का उलंघन कर अधिक धन कमाने की लालसा में खुलेआम मछली बिक्री करने वाले पर थाना पिपरिया पुलिस ने कार्यवाही की।
बता दे कि लॉकडाउन के दौरान दुकान खोल कर चौक चौराहों में समान बेचकर संक्रमण का खतरा बढ़ाने वाले दुकानदारों और बिना मॉस्क लगाये सार्वजनिक स्थान पर बेवजह घुमने वाले लोगों पर लगातार पिपरिया पुलिस कार्यवाही कर रही है।
आज खुलेआम रवेली बाजार चौक में मछली बिक्री करने वाले आरोपी हरिश निषाद पिता पंचूराम निषाद उम्र 37 साल साकिन वार्ड नंबर 4 रवेली पर पुलिस ने कार्यवाही की। उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 119/21 धारा 269 भा.द.वि., 3 महामारी अधिनियम, 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद पटले, के कुशल नेतृत्व में पिपरिया पुलिस टीम प्रआर. 343 जितेंद्र साहू, आर. 900 मिथुन नाथ योगी, आर. 861 युगल किशोर वर्मा, चा. आरक्षक 211 पारस चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।