गेवरा/दीपका : 18 घंटे से बिजली गुल, पानी के लिए भी तरसे लोग, विभाग की लापरवाही जनता हलाकान-परेशान
गेवरा/दीपका। बुधवार शाम तेज आंधी तूफान और बारिश से कई स्थानों में भारी पेड़ बिजली के खंभों पर टूट कर गिर गए। फल स्वरूप दीपका सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछले 15 घंटों से बिजली गुल है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश ने अपना कहर बरसा रखा है। किसान तो परेशान है ही लेकिन अब इंसान भी परेशान है। दीपका क्षेत्र में बिजली के खम्भों और इंसुलेटर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 33 केवी लाइन बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिस कारण क्षेत्रों में पिछले 18 घंटो से विद्युत आपूर्ति बाधित है।
अधिकारी से नहीं हो पा रहा संपर्क –
15 घंटों से जनता परेशान है। वही, बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी से इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी लेने संपर्क नही हो पा रहा है। दीपका के जे ई बिंदु चौहान से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें भी असफलता हाथ लगी।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया –
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि लगभग 10 माह से 132 केवी सबस्टेशन रेकी से बिजली मिल रही थी, लेकिन वहां बड़े ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई, इस वजह से दीपका में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। 10 माह में ट्रांसफॉर्मर का न बदल पाना विभाग की लापरवाही और निष्क्रियता को प्रदर्शित करता है। हमें बिजली के लिए अभी भी एनटीपीसी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। वही, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों में ट्रांसफार्मर बदल लिया जाएगा, संबंद्धित अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
रेकी सबस्टेशन में खराबी को जल्द कर लिया जाता था मरम्मत –
बता दे कि जब रेकी सबस्टेशन में खराबी आती थी तो उसे जल्द मरम्मत कर लिया जाता था, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती थी उस स्थान पर ज्यादा पेड़ पौधे नहीं है। साथ ही जमनीपाली फीडर वैकल्पिक तौर पर मौजूद रहता था। लेकिन अब सीधे-सीधे एनटीपीसी पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जो परेशानी का सबब बन गया है।
सीधा-सीधा स्पष्ट है कि विभागीय लापरवाही का खामियाजा आज दीपका क्षेत्र की जनता भुगत रही हैं। कोरोना काल मे 18 घंटे से लगातार बिजली प्रवाह बंद होने से आज दीपका में नल-जल योजना के तहत हजारों घरों में पानी की सप्लाई नही हो पाई। बोरवेल व नलकुपो से पानी जनता को नही मिल सका, जब बिजली आएगी तो एका-एक नलकुपो पर भीड़ बढ़ेगी, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ेगी।
बहरहाल, दीपका व आस-पास के क्षेत्रों की जनता के मोबाइल, लेपटॉप, टीवी, पंखा, कूलर, AC सब बंद पड़े है जनता हलाकान है और लापरवाह अधिकारियों को कोस रही है।