कबीरधाम : और घूमों बेवजह, पंडरिया पुलिस ने 6 युवकों पर गिराई कार्यवाही की गाज, पुलिस का नया सिद्धांत, बहुत हुआ समझाना अब एक्शन है दिखाना
कबीरधाम। लॉकडाउन में बिना कारण के घर से बाहर निकलना व सड़कों पर बेवजह घूमना युवकों को महंगा पड़ गया। पंडरिया पुलिस ने इन युवकों पर सीधे कार्यवाही की।
दरअसल, पंडरिया पुलिस लगातार सड़कों व गलियों में पेट्रोलिंग कर लोगों को आगाह कर रही है कि बिना किसी ठोस कारण के अपने घर से बाहर ना निकले और सड़कों पर ना घूमें। कोरोना के ख़तरे को कम करने के लिए यह किया जा रहा है लेकिन लोग हैं कि मानने को ही तैयार नहीं।
जब पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली तो देखा गया कि अलग-अलग स्थानों पर युवक बेवजह घूम रहे हैं पूछताछ किए जाने पर उनके पास कोई ठोस कारण भी नहीं था। बस फिर क्या पुलिस ने इन 6 युवकों पर कार्यवाही की गाज गिराई, क्योंकि सीधाई से तो ये बात मानने वाले नही है।
6 युवकों के नाम –
1. ईश्वरी पिता लोकनाथ चंद्रकार उम्र 38 वर्ष साकिन जगमग चौक कुंडा थाना कुंडा
2. अनिल कुमार पिता होरी लाल साहु उम्र 21वर्ष साकिन जगमग चौक कुंण्डा थाना कुंण्डा
3. गोविंद चंद्राकर पिता यशवंत चंद्रकार उम्र 23 वर्ष साकिन महली थाना कुंडा
4. अरुण कुमार पिता धरम टंडन उम्र 27 वर्ष साकिन समरुपारा पंडरिया थाना पंडरिया
5. सेवक राम पिता धनीराम निर्मलकर उम्र 25 वर्ष साकिन रौहा थाना पंडरिया
6. गणेश पिता रामेश्वर चंद्रवंशी उम्र 30 वर्ष साकिन रौहा थाना पंडरिया
इन युवकों के खिलाफ क्रमशः अपराध क्रमांक 147/21,148/ 21,149/21,150/21,151/ 21, एवं 152/21 धारा 269 भा. द. वि. महामारी अधिनियम 1897 की धारा 03 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(बी) के तहत कार्यावाही की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक के.के. वासनिक के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, पंचराम वर्मा, रुपराम पटटावी, प्र.आर. 351 नरेन नेताम, आर. 748 जेठू राम, आर. 511 रणबाग सिंह, आर. 242 मोती राम चंद्राकर, नायक चमन सिंह, चालक का सराहनीय योगदान रहा।