कबीरधाम : ‘प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी’ के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं नाम रौशन, 21 खिलाड़ियो को प्रोत्साहन राशि देकर शासन ने किया सम्मानित
कबीरधाम । वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 सत्र के शालेय राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के 45 खिलाड़ियो ने पदक लगाकर प्रदेश के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया था।
वही, इन 45 मैडलिस्ट खिलाड़ियो में से 21 खिलाड़ी बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के है, जो इन 45 खिलाड़ियो का 50%प्रतिशत हिस्सा है, जिसमे बेसबॉल, सॉफ्टबॉल के खिलाड़ियो ने अपने अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में 08 स्वर्ण पदक, 03 रजत पदक,10 कांस्य पदक कुल 21 पदक हासिल किए।
इसके लिए इन सभी खिलाड़ियो को 20 मई 2021 को शासन की ओर से डी.ई.ओ. ऑफिस में चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशी कबीरधाम जिले के डी.एस.ओ. एच.डी. कुरैशी ने प्रदान किया। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक वाले खिलाड़ियो को 21000 रुपए, रजत पदक वाले को 15000 रुपए और कांस्य पदक वालो को 10,000 रुपए शिक्षा विभाग ने प्रदान किया है, जिससे सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित है।
प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमीे के कोच राजा जोशी ने बताया कि हमारे अकेडमी में कवर्धा के अलावा पंडरिया ब्लॉक के ग्राम मोहगांव, दामापुर और कंझेटा के लगभग 200 खिलाड़ी बेसबॉल, सॉफ्टबॉल खेलते है, जो प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में पदक हासिल कर चुके है।
वही, मोहगांव के पी.टी.आई दिनेश वर्गीस ने बताया कि अकेले मोहगांव से इन 21 खिलाड़ियो में से 18 खिलाड़ी उनके विद्यालय के छात्र है, जिनमे 06 खिलाड़ी स्वर्ण पदक, 03 रजत पदक और 09 कांस्य पदकधारी है, जिनको पदक लगाने के उपलक्ष्य पर प्रोत्साहन राशी भेट करके सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षो से इनके विद्यालय के खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर राज्य और राष्ट्रीय दोनों प्रतियोगिताओ में पदक लगाते आ रहे है, जिससे प्रदेश के साथ साथ कबीरधाम जिला भी गौरविन्त हुआ है। इसी के साथ कबीरधाम जिले में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल खेल शीर्ष में है। वही, इन दोनों खेलो को आगे बढ़ाने के लिए कवर्धा के राजा जोशी ने इस खेल की बागडोर को संभाले रखा है, जो बहुत ही बेहतर ढंग से हमारे इस खेल को आगे बढ़ा रहें है और मुझे पूरी उम्मीद है कि एक दिन हमारा इस खेल की जानकारी जिले के प्रत्येक नागरिको को होगी और क्रिकेट की तरह हमारे इस खेल को भी बढ़ावा मिलेगा।
वही बेसबॉल, सॉफ्टबॉल के खिलाड़ियो को प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने की उपलक्ष्य पर कवर्धा शहर के नगर पालिका अध्यक्ष माननीय ऋषि शर्मा ने सभी खिलाड़ियो को बहुत-बहुत बधाई दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की ओर इस कोरोना काल के समय इन खिलाड़ियो को राशि प्रदान करके इन सभी खिलाड़ियो का मनोबल को बढ़ाया है, जिससे इनके परिजन भी बहुत उत्साहित होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है और इन सभी खिलाड़ियो की उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की गई।