Tech

जरूरी खबर : भारत में Facebook, Twitter, WhatsApp और Instagram आज रात से हो जाएंगे बंद ?, इस पर आया बड़ा बयान …

नई दिल्ली । इंटरनेट मीडिया के महत्‍वपूर्ण प्लेटफॉर्म Facebook, Twitter, WhatsApp और Instagram 26 मई 2021 से बैन हो सकते हैं। इसे भारत में बैन किया जा सकता है। ऐसे इंटरनेट मीडिया प्‍लेटफार्म पर यह कार्रवाई केंद्र की नई इंटरमीडियरी गाइडलाइन को लागू नहीं करने के कारण हो सकती है। Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram प्रतिबंध लागू होने की सूचना मात्र से ही यहां के लोगों ने दुखी है।

इस बीच Facebook की तरफ से एक बयान आया है कि वो सरकार की नई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगे। नई गाइडलाइन पर उसकी सरकार के साथ बातचीत चल रही है। जबकि Twitter ने नई गाइडलाइन को लागू करने के लिए छह माह का समय मांगा है।

तीन माह पहले जारी हुई थी नई गाइडलाइन –

केंद्र सरकार ने फरवरी में नई गाइडलाइन को जारी की थी। इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए यह जरुरी था। इंडियन वर्जन Koo एक मात्र इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसने नई गाइडलाइन पालन किया है।

भारत में किसके कितने यूजर्स हैं –

भारत में Youtube के 44.8 करोड़, WhatsApp के 53 करोड़, और Facebook के 41 करोड़ यूजर हैं। इंस्टाग्राम के 21 करोड़ क्लाइंट है। वहीं, 1.75 करोड़ Twitter एकाउंट होल्डर हैं। वहीं Koo ऐप के 65 लाख से यूजर्स हैं।

इंटरनेट मीडिया को लेकर नई गाइडलाइन –

इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म को यहां नोडल ऑफिसर, रेसिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर (इंडिया में बेस्ड) तैनात करना होगा। 15 दिनों के अंदर ओटीटी कंटेंट के बारे में शिकायतों का निवारण करना होगा। एक मंथली रिपोर्ट जारी करनी होगी। शिकायतों और उनके निवारण की जानकारी, कौन सी पोस्ट और कंटेंट को हटाया गया और इसकी वजह। सभी प्लेटफॉर्म के पास इंडिया का फिजिकल पता हो, जो कंपनी के ऐप और वेबसाइट पर दर्ज रहे। शिकायत के 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा। कंपनियों को शिकायत निवारण तंत्र रखना होगा। 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण हो साथ ही 15 दिनों में इसका निपटरा करे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!