पुलिस के हाथ एक महीने बाद भी खाली, लापता जवान का नही कोई सुराग, परिवार का बुरा हाल
कबीरधाम । कवर्धा के घोर नक्सल प्रभावित इलाका पंडरीपानी से CAF कैंप का ASI लापता हो गया था। जवान 21 अप्रैल को लापता हुआ था। एक महीने से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस गुमशुदा जवान का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।
जानकारी के अनुसार, CAF कैंप का ASI 21 अप्रैल से लापता है। क्रिस्टोफर लाकड़ा 21 अप्रैल की शाम पंडरीपानी कैंप से गायब हुआ था। पंडरीपानी जंगल घोर नक्सली संवेदनशील इलाका है। पंडरीपानी प्रभारी ने रेंगाखार थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लापता जवान जशपुर के कांसाबेल का निवासी है।
रेंगाखार थाना प्रभारी ने बताया –
वही, रेंगाखार थाना प्रभारी राकेश लकड़ा Cg News Time को बताया कि लापता जवान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी वह कैंप में जवानों को देख कर डर जाते थे, उनका इलाज भी कराया गया था। इसके बाद भी 21 अप्रैल को क्रिस्टोफर लकड़ा गेट से कूद कर भाग गया। जंगल में पत्ता तोड़ने जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका है। इस मामले में नक्सलियों का हाथ होने से थाना प्रभारी ने साफ इंकार किया है।
विदित हो कि गांव के लोगों ने क्रिस्टोफर लकड़ा को घने जंगलों की ओर अकेले जाते देखा था। लापता जवान को ढूंढना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी मामले का संज्ञान लिया था, फिर भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इधर, लापता जवान के परिवार का बुरा हाल है।