कोरबा
गेवरा/दीपका : कोरोना काल में नियम उल्लंघन पर वसूला गया 3 लाख से अधिक का धन, जन सेवा के लिए जीवनदीप समिति को समर्पित
गेवरा/दीपका । कोरबा कलेक्टर व SDM कटघोरा के निर्देश पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि तहसीलदार कटघोरा रोहित सिंह द्वारा 18,7500 रु., दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल द्वारा 46910 रु एवं नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी ने अधिरोपित जुर्माना राशि 73,900 हजार को ब्लॉक मुख्यालय कटघोरा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल सिंह कंवर के सुपुर्द कर जीवनदीप समिति को समर्पित किया।
दरअसल, इन रुपयों का उपयोग कटघोरा विकासखंड में कही भी स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्ती और लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए किया जाएगा।