कबीरधाम : टीनएजर्स ने ‘तम्बाकू निषेध दिवस’ पर आयोजित Online प्रतियोगिता में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन पहल
कबीरधाम। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के जिला नोडल डॉ. अरुण चौरसिया, जिला सलाहकार अंकिता तिवारी, जूनियर सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट गौरव सोनी द्वारा उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
जिला नोडल डॉ चौरसिया ने बताया कि कोविड के कारण इस वर्ष ऑनलाइन ड्राईंग व पोएट्री प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें कुल 27 लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रांजल को प्रथम, अंजलि कुर्रे को द्वितीय व आरती ठाकुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पोएट्री प्रतियोगता में सलमान शेख को प्रथम, गरिमा सोनी को द्वितीय व जुबैद शेख को तीसरा स्थान दिया गया।
इसके अलावा सुयश यादव, सिद्धांत झाड़े, अंकन वासनिक, यश जायसवाल, धीरज कुम्भकार, काजल साहू, जेबा शेख, मनीषा साहू, लल्ली साहू, नीलम साहू, अंश गुप्ता, सम्भवी जाड़े, उमा साहू, कुसुम साहू, दीपेश साहू, आदर्श तिवारी, रोशनी निषाद, अर्पित गुप्ता, नवीन निषाद, अथर्व सोनी और अंजलि साहू को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। डॉ चौरसिया ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को उनके मोबाइल नम्बर पर सूचना भेजकर पुरस्कार वितरण समारोह की जानकारी दे दी जाएगी। तम्बाकू छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
सीएमएचओ डॉ मंडल ने कहा कि तंबाकू के उपयोग से जुड़े जोखिम को उजागर करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह वार्षिक अभियान लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने और तम्बाकू के उपयोग को कम करने में मदद करने के लिए जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है। इस दिन, लोगों को स्वास्थ्य पर तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए कई अभियान, कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
अगर आप धूम्रपान छोड़ देते हैं तो तत्काल और दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तंबाकू के उपयोग के स्वास्थ्य जोखिमों को उजागर करने और धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करने वाली नीतियों को लागू करने के लिए सरकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है।