कवर्धा : पौधारोपण के प्रति आई जागरूकता, तहसीलदार की पत्नी ने भी पौधा लगाकर हरियाली मुहिम को दिया बढ़ावा

कवर्धा । तहसीलदार मनीष वर्मा की पत्नी ने अपने जन्मदिवस पर मनवांछित पौधा बरगद के साथ करंज गुलमोहर पीपल आदि के पौधे लगाकर इस सीजन में टीम से जुड़कर काम करने की इच्छा व्यक्त की।
बता दे कि 15 जून को अपने शासकीय निवास परिसर पर श्रीमती वर्मा ने हरीतिमा की पूरी टीम को आमंत्रित कर महज एक घण्टे के अंदर 5 पौधों का रोपण किया। वही, उसके सम्पूर्ण पोषण और देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए नगर में हरीतिमा द्वारा जारी पौधारोपण कार्य की सराहना की। उन्होंने खुद भी टीम के कार्यों में समय-समय पर उपस्थित रहने की इच्छा व्यक्त की।
दरअसल, उन्होंने नगरपालिका के सीएमओ की अभिप्रेरणा से टीम को आमंत्रित किया। टीम की ओर से उन्हें 5 नग ट्री गार्ड प्रदान कर उनकी खुशी और उत्साह को दुगुना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई उपस्थित सदस्यों ने दिया।
इसी के साथ ही कुछ दिन पूर्व नटखट स्टूडियो के अजय गुप्ता, नाहटा मेडिकल स्टोर के दिलीप नाहटा ने भी टीम के साथ अपने-अपने जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों में पौधा लगाकर नगर में हरियाली मुहिम को बढ़ाने में अपना योगदान दिया।