कवर्धा। केंद्र सरकार की विफलताओं के कारण आज पूरे देश मे लगातार महंगाई बढ़ रही है। मोदी सरकार के जुमलेबाजी के कारण आज देश भुगत रहा है, जिसके विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर में पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के नेतृत्व में आज ऑटो रिक्शा में मोदी सरकार की विफलताओं को बताते हुए शहर भ्रमण किया गया। साथ ही नारेबाजी कर पेट्रोल, डीजल, खाने के तेज सहित अन्य महंगाई को कम करने की मांग की गई।
नगर भ्रमण के दौरान शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, राजू तिवारी, कन्नू सोनी, गुड्डू कौशिक, जय साहू, सीतेश चंद्रवनशी, जाकिर चौहान, मुकुध माधव कश्यप, आनंद ठाकुर, रत्नेश लुनिया, सुनील साहू, हिरेश चतुर्वेदी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।