अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : प्रसिद्ध पहाड़ में मिली बिना हाथ पैर व सिर के लाश, छत-विच्छत शव मिलने से इलाके में सनसनी
अंबिकापुर। महामाया पहाड़ में अज्ञात युवक की छत विच्छत लाश मिली है। सिर धड़ से अलग करने के साथ हाथ-पैर को काटकर फेंक दिया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है। महामाया पहाड़ में स्थित गर्दन पाठ में एक अज्ञात युवक का छत-विच्छत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंची। मुआयना करने पर एक गड्ढे में दो बोरे मिले, जिसमें एक में युवक का धड़ था, सिर और हाथ-पैर नहीं थे। मौके पर पड़ताल के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे और चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है।