कबीरधाम : 7 माह बाद नाबालिक लड़की परिवार से मिली, रेप और अपहरण का आरोपी सलाखों के पीछे, बोड़ला पुलिस को मिली सफलता

कबीरधाम । 7 महीनों बाद पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में सलाखों के पीछे भेज दिया।
दरअसल, 7 महीने पहले आरोपी गोवर्धन खुसाम गांव की एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी के लुभावने सपने दिखा कर अपने साथ भगा ले गया था। पुलिस तमाम कोशिशों के बाद आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी और परिजन अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान थे। पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की और आरोपी की लगातार खोजबीन कर रही थी।
इसी बीच विश्वसनीय सूत्रों से बोड़ला पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गोवर्धन खुसाम पुणे महाराष्ट्र के रासे फाटक जाकण जिला पुणे में रह रहा है, जिसके बाद तत्काल पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बालिका को छुड़ाया। नाबालिग बालिका ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने उसके साथ बिना अनुमति के शारीरिक संबंध भी बनाया है।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 256/20 धारा 363 भादवि पहले से ही पंजीबद्ध था, जिसमें 366, 376 भा.द.वि. 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।
वही, अपनी बेटी को 7 महीने बाद देख कर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं था और सभी ने पुलिस का दिल से धन्यवाद किया। इस कार्यवाही में थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक 244 बलीराम महोबिया, आरक्षक 639 संजीव वैष्णव, आरक्षक 202 सुरेश धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा है।