गेवरा/दीपका : मेगा प्रोजेक्ट के आवासों में कर्मचारी सुरक्षित नहीं, आंख मूंद कर बैठा प्रबंधन, जानिए पूरा मामला …
गेवरा/दीपका। मेगा प्रोजेक्ट गेवरा के आवासों में कर्मचारी अब सुरक्षित नहीं है। आज एक हादसे में महिला को गंभीर चोट आई है।
दरअसल, आज शाम करीब 05:30 बजे एमडी 702 निवासी सोहन लाल चंद्रा ग्रेडर ऑपरेटर गेवरा प्रोजेक्ट की पत्नि लक्ष्मी चंद्रा के ऊपर अचानक बाथरूम का प्लास्टर भरभराकर गिर गया, जिस समय प्लास्टर बाथरूम में गिरा लक्ष्मी चंद्रा बाथरूम में थी, वे चोटिल हुई। अपने बहते हुए खून को देखकर डर गई। किसी तरीके से अपने आपको प्लास्टर से अलग कर जब घर में अन्य सदस्यों को इस घटना को बतलाया, तब उन्हें लेकर एन सी एच हॉस्पिटल गेवरा पहुंचे। वही, उनकी गम्भीर चोट को देखते हुए चिकित्स्क ने सिर में टांके लगाने की सलाह दी। घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
बता दे कि ऐसे जर्जर मकानों में रहने को मजबूर कर्मचारी आए दिन इस प्रकार की घटना से दो चार होते रहते हैं। कालोनियों में इस प्रकार की घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति हो रही है। इसके बावजूद प्रबंधन इन सभी बातों को संज्ञान में नहीं ले रहा है। पता नहीं क्यों आंख मूंदकर किसी बड़ी घटना के इंतजार में है ?
आखिर इन कर्मचारियों और उनके परिजनों की क्या गलती है।शिकायत दर्ज कराते हैं लेकिन उनकी शिकायतों को तरजीह नहीं दिया जाता। शिकायतें रजिस्टर में दर्ज की जाती है, परन्तु उनकी शिकायतों को नजर अंदाज किया जाता है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाओं का जन्म होता है। प्रबंधन को इन बातों को ध्यान में रखना पर होगा, वरना किसी की जान भी जा सकती है।