कबीरधाम ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिला की मौत, तीनों एक ही परिवार से, खुशियां पल भर में मातम में बदली

कबीरधाम। आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वाली तीनों एक ही परिवार की महिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, चारभाठा खुर्द गांव में यह बड़ा हादसा हो गया है, जहां पर एक ही परिवार की तीनों महिला शादी समारोह से लौटकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बारिश तेज हो गई और इन लोगों ने बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारा ले लिया। तभी आकाशीय बिजली गिरी और यह तीनों उसकी चपेट में आ गई, जिससे इनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों के नाम –
1. नंदनी चंद्रवंशी पति घनश्याम चंद्रवंशी उम्र 52 वर्ष साकिन चारभाठा खुर्द
2. सांवरी देवी पति मुन्ना चंद्रवंशी उम्र 42 वर्ष साकिन चारभाठा खुर्द
3. रामेश्वरी चंद्रवंशी पिता दिलीप चंद्रवंशी उम्र 11 वर्ष साकिन बोईटकछरा
इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। वही, तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल जाने से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।