छत्तीसगढ़ : अज्ञात वाहन की ठोकर से मादा तेंदुए की मौत, वन विभाग ने किया अलर्ट, गांव का कोई नहीं जाएगा जंगल की ओर
मगरलोड । उत्तर सिन्गपुर मोहन्दी वन परिक्षेत्र मे अज्ञात वाहन की ठोकर से वन प्राणी मादा तेंदुआ की घटना स्थल में मौत हो गई।
वन विभाग के मुताबिक, रविवार की लगभग रात 8.30 बजे ब्लाक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पठार के सौ मीटर दूर मगरलोड बेन्द्रचुवा मार्ग पर रोड पार कर रहे कि मादा तेंदुआ को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र उत्तर सिंगपुर मोहदी के पठार सर्कल डिप्टी रेंजर संजय वंडलेकर, वनरक्षक पीएल साहू, कीर्तन सिन्हा, सुभाषचंद साहू ने पहुँच कर मादा तेंदुआ शव को कब्जे में लेकर डिपो पठार में लाया गया।
वन परिक्षेत्र मोहदी रेंजर पीआर साहू ने बताया कि मादा तेंदुआ की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष, जिसकी वजन 45 किलो का होगा।तेंदुआ की वाहन में चोट लगने से सिर व कान में चोट लगा है। पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के बाद शव को पठार डिपो में जलाया जाएगा। ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि अकेला कोई भी जंगल तरफ न जाए।