कबीरधाम : 2 सटोरी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस के एक्शन से हो रही सटोरियों की बत्ती गुल
कबीरधाम। पुलिस के हत्थे 2 सटोरी चढ़ गए हैं। दोनों आरोपी अंकों पर रुपए का दाम लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे थे। लेकिन कोतवाली पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
बता दे कि अवैध धन कमाने की लालच में दो आरोपी सट्टा-पट्टी लिख रहे थे। पुलिस की अलग-अलग टीम सभी चर्चित इलाकों में दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी मुकेश मेरावी (34) साकिन देवारपारा थाना कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध धन अर्जित करने की नियत से सट्टा-पट्टी के माध्यम से अंको पर हार जीत का दाव लगाकर अवैध धन अर्जित किया जा रहा है, जिस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वही, रज्जू कुमार महोबिया (35) के पास अंको में रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत नामक सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथो पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 4 नग सट्टा-पट्टी, नगदी रकम 1700/- रू एवं 2 डाट पेन आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इन दोनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र .459,460/2021 धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से प्र.आर .280 धन्ना सिंह, प्र.आर. 5 संतोष वर्मा आर. 337 राजेश्वर कोसरिया आर. 519 पवन राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है ।