Cg News Times Weather Aleart : चिपचिपी गर्मी और उमस से मिलेगा छुटकारा, प्रदेश के कई हिस्सों में होगी वर्षा
रायपुर। प्रदेश में आज कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश की मात्रा भी बढ़ेगी। दरअसल, तापमान के साथ हवा में नमी बढ़ने की वजह से बढ़ी गर्मी और महसूस हो रही उमस अगले एक-दो दिन में खत्म हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 जून से 4 जुलाई तक 276 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत से 17 फीसदी अधिक है, हालांकि पिछले सप्ताहभर में सिर्फ 27 मिमी पानी बरसा है। जून में हुई अच्छी बारिश के कारण राज्य में वर्षा का औसत अभी बेहतर है, लेकिन सप्ताहभर में हुई बहुत कम बारिश ने मौसम को गर्म और उमस भरा बना दिया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कोई बड़ा सिस्टम नहीं बन रहा है। इस वजह से प्रदेश के कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, जो काफी नहीं है।
लालपुर मौसम केन्द्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार बिहार से ओडिशा तट तक 1.5 किमी ऊंचाई पर एक द्रोणिका है। एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से नागालैंड तक 0.9 किमी ऊंचाई पर है। इनकी वजह से समुद्र की ओर से प्रदेश में बादल आएंगे और बारिश की संभावना बनेगी।