हादसा
कबीरधाम : पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर रूप से घायल, पोलमी गांव के पास भीषण सड़क हादसा
कबीरधाम। जिले के पंडरिया ब्लाक के पोलमी गांव में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने परिवार के साथ तैतिलि से अपने गांव जल्दा मध्य प्रदेश जा रहे थे। इसी दौरान पोलमी गांव के पास रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर ही पिता संजय यादव (32) पुत्र कपिल यादव (6 ) की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार शख्स की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को 108 की मदद से कुकदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।