कोरबा
गेवरा/दीपका : दीक्षा महिला मंडल ने किया छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी को 6000 का चेक प्रदान, जरूरतमंदों तक पहुँचेगी सेवा
गेवरा/दीपका। दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा अमिता रंजन के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी को 6000 रुपये का चैक प्रदान किया गया।
बता दे कि छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी निरन्तर सेवा भाव से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए तत्पर संस्था है। इस कोरोना काल की कठिन परस्थिति में भी यह संस्था दिन रात जरूरतमंदों तक उनके जरूरत की चीजें पहुँचाने के प्रयास रहती है एवं इस कार्य के लिये यह संस्था ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने का भी काम करती है। इस संस्था से जुड़े लोगों को उत्साहित करने के लिए दीक्षा महिला मंडल द्वारा यह छोटा सा प्रयास किया गया।