गेवरा/दीपका : खदान का कांटा बाबू निलबिंत, कोल लिफ्टर का साथ देना पड़ा महंगा, प्रबंधन को 3 दिन के अंदर देना होगा जवाब
गेवरा/दीपका। खदान में कोयला लेप्सिंग बचाने कांटा बाबू द्वारा गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में कांटा बाबू को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, दीपका कोयला खदान कांटा नंबर 01 में पदस्थ कांटा बाबू गणपत प्रसाद को गलती करना महंगा पड़ा। कोल लिफ्टर ने काटा बाबू को कम समय में अधिक कोयला लदी वाहनों का कांटा करने पर मजबूर किया, जिसके लिए कांटा बाबू राजी हो गया और गड़बड़ी करने लगा।
इसकी जानकारी जब दीपका खदान के उच्च अधिकारियों को हुई तो मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने रात को ही कांटा बाबू गणपत प्रसाद को शो कॉज नोटिस देकर सस्पेंड कर दिया। साथ ही 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा। इस पूरे मामले में SECL प्रबंधन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए यह साबित करने की कोशिश की गई कि किसी भी व्यक्ति ने कोयला लिफ्टरो को लाभ पहुंचाने की कोशिश कि तो उसे प्रबंधन की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
वही, प्रबंधन ने अपने इरादे साफ जाहिर करते हुए कांटा बाबू को निलंबित कर दिया। प्रबंधन की इस कार्यवाही से कोल लिफ्टरों में हड़कंप मच गया है।