कबीरधाम

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री हिम्मतवाला, जो कहा सो किया, दो माह में आधा से ज्यादा वादा पूरा किया-खाद्य मंत्री मोहम्मद अबकर

बिरकोना में गौठान विकास सहित 10.69 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन

विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरण

कवर्धा- खाद्य, वन, परिवहन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर केन्द्र बिरकोना में नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत जिले के 75 ग्राम पंचायतों में गौठान विकास के साथ ही बिरकोना में गौठान निर्माण कार्य और कृषक सूचना केन्द्र का भूमिपूजन तथा दो नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया। इनमें 10 करोड़ 51 लाख 72 हजार रूपये के भूमिपूजन और 17 लाख 90 हजार रूपये के लोकार्पण शामिल है। श्री अकबर ने विभिन्न योजनाओं के तहत धनादेश चेक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, स्प्रिंकलर एवं किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किया।


खाद्य मंत्री श्री अकबर ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हिम्मतवाले है, उन्होंने जो वादे किये थे उनमें से आधे से ज्यादा वादे दो माह में पूरे कर दिये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद की शपथ लेने के दो घंटे के भीतर प्रदेश के किसानों का 10 हजार दो सौ करोड़ रूपये का कर्ज माफी किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने वादे के मुताबिक किसानों से समर्थन मूल्य पर 25 सौ रूपये क्विंटल में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धान खरीदा। उन्होंने बताया कि किसानों से 80 लाख 37 हजार क्विंटल धान खरीदा गया तथा किसानों को 20 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। श्री अकबर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हर परिवार को 35 किलो चावल देने के वादे पर राशन कार्डो का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है, किसी का चावल कम नहीं होगा इसके लिए वन विभाग की बजट में कटौती कर चावल वितरण योजना के लिए चार हजार आठ सौ करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। श्री अकबर ने पांच डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, किसानों को अपनी सुविधा और मर्जी के अनुसार बोर खनन के लिए बोर खनन पर लगी प्रतिबंध को हटाने, पंडरिया तहसील में 83 गांवों में जमीन की खरीद ब्रिक्री पर लगी रोक हटाने, बस्तर क्षेत्र में टाटा कंपनी से किसानों का जमीन वापस दिलाने, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक ढाई हजार रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़कार चार हजार रूपये किया गया है। श्री अबकर ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने भी राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
समारोह में छत्तीसगढ़ महिला कोष के सक्षम योजना के तहत ग्राम मानिकचौरी की जय मां संतोषी एवं जय मां कर्मा महिला स्वसहायता समूह को 50-50 हजार रूपये और ग्राम बिरकोना की सत्यम महिला स्वसहायता समूह को 50 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। ग्राम कोठार के पांच किसानों को स्प्रिंकलर, बिरकोना, धरमपुरा, मानिकचौरी, खैरझिटी, इंदौरी, जिंदा एवं झिरौनी के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन राशि का चेक एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा श्री विपुल गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत श्री पी.एल.ध्रुव, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्री लालचंद साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्री हेमनाथ योगी, ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच श्रीमती पुष्पा चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!