कबीरधाम : हरजीत किराना दुकान में चोरी, 4 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबीरधाम। सर्विस वायर चोरी करने वाले 4 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सर्विस वायर जब्त कर लिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार, हरजीत किराना दुकान एक्सिस बैंक के सामने दरीपारा में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया और अपने साथ एक बंडल सर्विस वायर ले गए, जिसकी कीमत 7 हजार बताई गई।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 690/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वही, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार –
1. शालू पारधी पिता बुल्टू पारधी उम्र 23 वर्ष सा.दरीपारा कवर्धा।
2. राज उर्फ छोटे देवार पिता कृष्णा देवार उम्र 19 वर्ष सा . वार्ड नं . 05 देवारपारा लोहारानाका कवर्धा।
3. रानू देवार पिता मरार देवार उम्र 18 वर्ष सा . वार्ड नं 05 देवारपारा लोहारानाका कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम।
4.सोनू सिंह मरकाम पिता राजकुमार मरकाम उम्र 18 वर्ष सा . जामुनपानी थाना झलमला जिला कबीरधाम।
सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल किया और पुलिस ने चोरी का सामान जब्त किया। सभी को गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।