कबीरधाम बड़ी खबर : मवेशियों से भरा वाहन जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, पशु क्रूरता की हदें पार …

कबीरधाम। मवेशी तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। तस्कर मवेशियों को ट्रक में भर कर ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर की सूचना पर दशरंगपुर की पुलिस ने एक टाटा वाहन क्रमांक सीजी 04 जे ए 8601 में मवेशियों की तस्करी करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश जबलपुर लेकर जाने के दौरान आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1. चालक परमजीत सिंह
2. अकरम कुरैशी
3. कबीर खान
वाहन तलाशी के दौरान 22 नग भैंसा मिला, जिसमें से एक मृत अवस्था में पाया गया। वाहन में सवार व्यक्तियों व वाहन चालक से पशु परिवहन के संबंध में धारा 91 जा फौ का नोटीस देने पर उसके द्वारा पशु परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया गया। मामले में आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 309/21 धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 तथा मोटरयान अधिनियम 1988 धारा 66/192 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
22 नग भैंस-भैंसा की कीमत 2,64,000 रुपये व एक इस्तेमाली वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 8601 कीमती 6,00,000 रुपये को जब्त किया गया। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के के वासनिक सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।