कबीरधाम : अटास छत्तीसगढ़ के पहले सम्मेलन में ‘भोरमदेव समिट’ में जुटे प्रदेशभर के राष्ट्रपति अवार्डेड स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर, स्काउटिंग के विस्तार पर चर्चा

कबीरधाम। अटास यानी एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स स्काउट्स के तत्वावधान में कवर्धा में ‘भोरमदेव समिट’ के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के 70 से ज्यादा राष्ट्रपति स्काउट अवार्ड प्राप्त करने वाले स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर जुटे। कवर्धा के निजी हॉटल में यह आयोजन किया गया। स्काउटिंग को प्रोत्साहित करने के विषयों पर वरिष्ठों के साथ चर्चा की गई। कार्यक्रम के आखिर में सभी राष्ट्रपति स्काउट्स-गाइड्स ने भोरमदेव मंदिर का दर्शन किया।
कार्यक्रम में बिलासपुर, भाटापारा-बलौदाबाजार, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर समेत पूरे प्रदेश से राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स-गाइड्स के उपाध्यक्ष गोपाल खेमका, राज्य सचिव स्काउट-गाइड कैलाश सोनी, महासचिव छत्तीसगढ़ स्काउट-गाइड फैलोशिप व छत्तीसगढ़ के सिनेस्टार सुनील तिवारी, अटास के राष्ट्रीय समिति के सदस्य देवेन्द्र साखरे, अटास के छत्तीसगढ़ समन्वयक सोमनाथ यादव, राज्य संगठन आयुक्त सीएल चंद्राकर, जिला क्रीड़ा अधिकारी हाफिज कुरैशी व सुरेन्द्र सिंह खनूजा बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
साउथ कोरिया से ऑनलाइन जुड़े अटास इंडिया के कन्वेनर एमएके मक्की –
कार्यक्रम में अटास की नेशनल टीम के प्रमुख पदाधिकारी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए और उन्होंने अपनी बात रखी। साल 2023 में साउथ कोरिया में होने वाले वर्ल्ड जंबूरी को लेकर बैठक में शामिल होने साउथ कोरिया गए अटास इंडिया के कन्वेनर एमएके मिक्की भी साउथ कोरिया से इस कार्यक्रम में जुड़े। उनके साथ अटास इंडिया के समन्वयक कौशिक चटर्जी दिल्ली से व राष्ट्रीय सदस्य सीमा राठी भी दिल्ली से जुड़े थे। वर्तमान में अटास इंडिया के चेयरमेन ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे कल्पेश सत्येंद्र जावेरी हैं।
राष्ट्रीय समिति सदस्य ने दी स्काउटिंग के विस्तार व अटास के उद्देश्यों की जानकारी –
साउथ कोरिया से कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए अटास इंडिया के कन्वेनर एमएके मिक्की ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है कि अटास के छत्तीसगढ़ चैप्टर के अंतर्गत राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट्स-गाइड्स व रोवर-रेंजर्स को एक मंच मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के टॉप अचीवर्स के जरिए ही स्काउटिंग का विस्तार किया जाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्काउट से जुड़ सकें व सेवा कार्य कर सकें। उन्होंने बताया कि जल्द ही साउथ कोरिया में वर्ल्ड जंबूरी का आयोजन किया जाना है। फिलहाल तय नहीं किया जा सका है कि यह जंबूरी फिजीकल होगी या फिर वर्चुअल। इस कार्यक्रम में अटास के राष्ट्रीय समिति के सदस्य देवेन्द्र साखरे ने अटास के उद्देश्यों की पूरी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि स्काउटिंग के विस्तार के लिए इसका गठन किया गया है और अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय हांगकांग से इसके प्रत्येक सदस्य का यूनिक नंबर व स्कार्फ जारी किया जाता है, जिसे अटास के अंतरराष्ट्रीय चेयरमेन स्वयं आकर सदस्य को प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में सुनील तिवारी व कैलाश सोनी ने भी अपनी बात रखी।
स्काउटिंग में योगदान देने वालों का किया गया सम्मान –
कार्यक्रम में कबीरधाम स्काउटिंग में अपना अहम योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया। अटास ने भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा, मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा के साथ राज्य संगठन आयुक्त सीएल चंद्राकर, जिला सचिव स्काउट पंकज सिंह ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता व जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी को सम्मानित किया। आयोजन समिति में कबीरधाम जिले से प्रतिष्ठित व्यवसायी सतीश जैन, शिक्षा विभाग के व्याख्याता नीलम यदु, कार्यक्रम के संयोजक व संयुक्त कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, जिपं में जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षक युगल किशोर राहंगडाले, प्रतिष्ठित व्यवसायी इमरान उल्लाह खान, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन पाठक, इंजीनियर दीपेश गुप्ता, परमेश्वर डड़सेना, वन विभाग बिलासपुर के लिपिक रामकुमार गुप्ता व शिक्षक गुलाम हसनैन तंवर शामिल थे।