कबीरधाम : मुक्तिधाम का हो रहा कायाकल्प, राजपूत क्षत्रिय समाज के साथ नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
कबीरधाम। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजपूत क्षत्रिय समाज मुक्तिधाम का राजपूत समाज के पदाधिकारियों व नगर पालिका टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण कर नपाध्यक्ष ने मुक्तिधाम का उन्नयन व सौंदर्यीकरण किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुक्तिधाम का होगा विकास –
राजपूत क्षत्रिय समाज मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण व उन्नयन कार्य किये जाने हेतु आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने राजपूत समाज के वरिष्ठजनों के साथ मुक्तिधाम के चारो ओर घुम-घुमकर निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होनेें कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे को निर्देशित करते हुए कहा कि मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार करावें, मुक्तिधाम के भीतर जीर्ण-शीर्ण शेड, नल कनेक्शन, पुराने मंच का रिपेयरिंग, मरम्मत संधारण करते हुए चारो ओर छायादार वृक्ष लगावें। उन्होनें कहा कि मुक्तिधाम में आने वाले शोकाकुल परिवारो के नहाने हेतु उचित व्यवस्था करते हुए स्नान स्थल, पीने की पानी की व्यवस्था, पाईप लाईन व्यवस्था, भवन मरम्मत सहित अन्य कार्य को प्राक्कलन में शामिल किये जाने हेतु निर्देशित किया।
कब्रिस्तान व मुक्तिधाम में चल रहे कार्य –
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में शहर का विकास किया जा रहा है। उन्होनें शहर के मुक्तिधाम का विकास किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। इससे पूर्व भी छोटे-बड़े कब्रिस्तान व लोहारा मार्ग व भोरमदेव मार्ग मुक्तिधाम का विकास व उन्नयन कार्य किये जाने हेतु शासन से राशि प्राप्त हुई है जिसका कार्य प्रारंभ भी हो गया है। उन्होनें बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजपूत क्षत्रिय समाज के मुक्तिधाम का विकास, उन्नयन कार्य किये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है जल्द की कार्य योजना प्रस्ताव तैयार कर शासन को राशि मांग हेतु प्रेषित किया जावेगा।
निरीक्षण अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सभापति भीखम कोसले, एल्डरमेन जाकीर चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व एल्डरमेन कल्याण सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे उपस्थित थे।