
रायपुर। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया का विमान बड़े हादसे से बच गया है।
सूत्रों के अनुसार, हवाई जहाज से कोई चिड़िया के टकरा जाने से घटना हुई लेकिन फिलहाल यह खतरा टल गया है। जानकारी के अनुसार सांसद रेणुका सिंह भी उस हवाई जहाज में मौजूद थीं। सांसद विजय बघेल के कुछ लोग भी उस फ्लाइट में मौजूद थे। सूचना मिलने तक सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रन-वे नंबर 24 में हादसा हुआ हैं।