कबीरधाम
कबीरधाम : 5 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबीरधाम। पिछले 5 वर्षो से फरार अभियुक्त स्थाई वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी पर अपराध क्रमांक- 1130/2015 धारा,138 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज था। स्थायी वारंटी मंगल सिंह पिता पंचराम उम्र 41 वर्ष साकिन अमेरा (मगरवाडा़) जिला कबीरधाम, जो पिछले 05 वर्षो से फरार था, जिसकी तलाश कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम का सराहनीय योगदान रहा।