कबीरधाम : नगर पालिका अध्यक्ष का जन्मदिन आज, हरीतिमा टीम के साथ वृक्षारोपण कर की दिन की शुरुआत
कबीरधाम। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज अपने जन्मदिवस की शुरुवात हरीतिमा टीम के साथ वृक्षारोपण कर किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने हरितिमा टीम के साथ आज लोहारा मार्ग बिजली ऑफिस के बाजू में छायादार पौधा लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। उन्होंने पौधा रोपण कर हरियाली का सन्देश दिया तथा हरितिमा टीम को अपने जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण हेतु बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए आपके टीम द्वारा बनाये गए कार्ययोजना को सफल बनाने के लिए पालिका टीम आप सभी के साथ रहेगी।
आप सभी के सहयोग से नगर पालिका टीम बड़े शहरों की तर्ज पर शहर के सभी मुख्य मार्ग में कदम, नीम व अन्य छायादार वृक्षारोपण कर शहर को हरा भरा बनाएंगे। वृक्षारोपण अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे, हरीतिमा टीम के सदस्य गण उपस्थित रहे।