breaking lineकबीरधाम
रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से 3 माह की बच्ची सहित 5 लोग गंभीर रुप से झुलसे
कवर्धा – कवर्धा शहर के कैलाश नगर स्थित भरत चन्द्रवंशी के यहा रसोई गैस सिलेंडर फट गया धमाका इतने जोर से हुआ कि 6 लोग झुलस गये जिसमे एक तीन माह की बच्ची भी है। बच्ची का नाम भूमिजा चंद्रवंशी सभी की हालत गम्भीर बताई जा रही है घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लेजाया गया वहा से 2 लोगो को तत्काल रायपुर रिफर किया गया है वही बचे बाकी घायलों का इलाज जारी है पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र कैलाश नगर की है।