कबीरधाम : आबादी भूमि सर्वे करने आई केंद्रीय टीम से बदसलूकी, महिला ने पत्थर मारकर तोड़ी जीपीएस मशीन, गाली-गलौच भी …

कबीरधाम। स्वामित्व योजना के जरिए जिले के गांवों में आबादी भूमि का सर्वे कराया जा रहा है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग रायपुर से 10 सदस्यीय टीम जिला पहुंची है व सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं।
लेकिन अब ग्राम बरबसपुर में आबादी भूमि का सर्वे करने पहुंची केंद्रीय टीम से बदसलूकी की गई हैं। बता दे कि सर्वे कर रही टीम ने हैंडपंप के ऊपर जीपीएस मशीन यानी किग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम मशीन रखा, जिसे महिला ने पत्थर मारकर तोड़ दिया।
अनिता उर्फ नेहा नाम की महिला ने टीम के साथ गाली-गलौज की। तोड़ी गई जीपीएस की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घटना के दौरान सरपंच पति, कोटवार समेत कुछ ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे। वही, मामले में धारा 186, 294, 427 के तहत महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।
दरअसल, योजना के जरिए प्रथम चरण में जिले के 441 गांवों में आबादी भूमि का सर्वे किया जाएगा। कवर्धा तहसील के 184 ग्राम और बोड़ला-रेंगाखार तहसील के 257 ग्राम का ड्रोन सर्वे के माध्यम से नक्शा चिह्नांकन किया जा रहा है। सर्वे के बाद गांवों के लोगों को उनकी आबादी भूमि का मालिकाना हक दिया जाएगा। इसे लेकर जिले के लोग उत्साहित हैं।