कबीरधाम : नंदी विहार के पास खुलेगा शराब दुकान, सुरक्षा का सता रहा डर, कलेक्टर के पास पहुंची महिलाएं

कबीरधाम। शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई सरकार अब शराब दुकान खोलने में लगी है। किसी को फर्क नहीं पड़ता कि दुकान कहां खोला जा रहा है। ‘हमारा काम बनता भाड़ में जाए जनता’ यही फार्मूला है।
दरअसल, कवर्धा नंदी विहार कालोनी से लगभग 200 मीटर दूर आगामी सत्र से शराब दुकान खोले जाना प्रस्तावित है। प्रशासन के ऐसे फैसले पर महिलाओं ने नाराजगी जताई है।
बता दे कि यह इलाका रहवासी क्षेत्र है, इससे कुछ दूरी पर ही होली क्रॉस स्कूल स्थित है, जहां पर बालिकाएं पढ़ने जाती है। इस स्थान पर शराब दुकान खुलने से स्कूली छात्रा व कॉलोनी वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। शराब दुकान खुल जाने पर लोगों का आना जाना कालोनी के बीच रास्ते से होगा, जिससे हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होगी।
वही, लोगों को चोरी डकैती का डर सताता रहेगा। इस समय नंदी विहार कालोनी में लगभग 500 परिवार शांति से निवास कर रहा है। लेकिन शराब दुकान खुलने से माहौल बदल जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं का घर से निकलना दुश्वार हो जाएगा।
शराब दुकान खोलने का विरोध जताते हुए आज नंदी विहार की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शराब दुकान खोले जाने का विरोध जताया। वहीं अधिकारियों ने वार्ड वासियों को दुकान स्थान परिवर्तित करने का आश्वासन दिया है।