कबीरधाम : महिला कांग्रेस के घर के पास खुलेगा शराब दुकान, जनता जवाब मांगें सत्ताधारी सरकार, क्या इतनी जरूरी शराब की बिक्री ?
कबीरधाम। शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर शासकीय शराब दुकान का संचालन किया जाता है। पहला बाय पास जुनवानी रोड पर और दूसरा खुटू रोड पर, जो बिना किसी विवाद के संचालित हो रहा है। वही, अब खबर है कि शराब दुकानों को नेशनल हाईवे पर सेट किया जाएगा। जैसे ही बात जनता तक पहुंची इसका विरोध शुरू करने में देर नहीं लगी।
विरोध हो भी क्यों न सरकार ने चुनाव के पहले वोटरों को रिझाने सत्ता में आते ही शराब पूर्ण बंद करने का ऐलान किया परंतु हुआ यूं कि शराब की घर पहुंच सेवा देने लगी और राजस्व का हवाला भी दिया गया। सरकार की लापरवाही को लोगों ने सहा, लेकिन अब नेशनल हाईवे पर शराब दुकान, यह बात किसी को भी रास नही आई।
क्यों खोला जा रहा नेशनल हाईवे पर शराब दुकान ?
जैसे ही लोगों को पता चला खुटू स्तिथ शराब दुकान अब नेशनल हाइवे बिलासपुर रोड पर जा रहा है। इसका आम जनों ने सुरक्षा को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। बताना लाजमी होगा कि नंदी विहार क्षेत्र में खोले जाने वाले शराब दुकान के पास कांग्रेसी पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर रहती है।
विधायक ममता चंद्राकर सहित महिलाओं ने किया विरोध –
नंदी विहार क्षेत्र की महिलाएं अपनी और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कल कलेक्टर के पास पहुंची थी, उन्होंने कलेक्टर को जो ज्ञापन सौंपा उसमें स्वयं ममता चंद्राकर के भी हस्ताक्षर हैं। साफ है कि स्वयं विधायक ममता चंद्राकर भी नहीं चाहती उस स्थान पर शराब दुकान खुले। महिलाओं को विधायक का पूर्ण समर्थन है।
पूर्व शराब माफिया की जमीन होने की शहर में चर्चा –
सबसे बड़ा झोल तो अब समझ आया क्योंकि नेशनल हाईवे के जिस जमीन पर शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया गया हैं। पूर्व शराब माफिया की जमीन है खैर जानकारों की माने तो भू राजस्व पर यह जमीन दुशरे के नाम पर दर्ज है। इस पर तो अधिकारियों ने भी खुलकर जवाब नहीं दिया। वहीं आम जनों की सुरक्षा को दांव पर लगा देना कहां का न्याय है।
नेशनल हाईवे पर शराब दुकान संचालन से होगी मुसीबत –
नेशनल हाईवे पर शराब दुकान संचालन से नेताओं की जेब तो मालामाल हो जाएगी, लेकिन आम जनता को भुगतान भुगतना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यातायात बाधित होगी इसके साथ ही सड़क दुर्घटना का ग्राफ भी बढ़ेगा वहीं पास में ही छात्राओं का स्कूल संचालित है। इस स्थान से उनका आना-जाना दुश्वार हो जाएगा। लूटमार, चोरी, डकैती बढ़ने की भी पूरी संभावना है, फिर भी नेताओं को क्या उन्हें तो खुद की जेब गर्म करनी हैं।
वर्जन –
इस पूरे मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सिर्फ अपने लोगों का फायदा देखती है और नियम को ताक पर रखकर शराब दुकान खोल रही है उन्हें लोगों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। जबकि नेशनल हाईवे पर शराब दुकान खोले जाने से सड़क दुर्घटना बढ़ेगी और लोगों की जान से खिलवाड़ होगा। भाजपा नंदी विहार की महिलाओं के साथ खड़ी है, जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, यदि जिला प्रशासन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया, तो भाजपा जल्द ही सड़कों पर उतर आएगी।
अनिल सिंह
भाजपा जिला अध्यक्ष
वर्जन –
वही, वही नीलू चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने कहा कि नियम के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं होगा। अगर जनता इसका विरोध कर रही हैं तो जल्द प्रशासन इस पर जांच कराकर सही रास्ता निकलेगी। लोगों की सुरक्षा कांग्रेस की प्रथम प्राथमिकता है।
नीलू चन्द्रवंशी
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम
खैर ये तो थी कांग्रेस और बीजेपी की बात लेकिन हमारा फोकस अभी भी जनता के हित के लिए कार्य करना हैं। शराब की दुकान नेशनल हाईवे पर खोलना यानी जानबूझकर जनता को मौत के मुंह में धकेलना होगा। इतने विरोध के बाद यकीनन प्रशासन इस पर गौर करेगी और शराब दुकान नेशनल हाईवे पर खोले जाने का सत्ताधारीओं का सपना जरूर धारासाही होगा।