गेवरा/दीपका : डीएसपी पर वसूली का आरोप लगाकर विडीयो वायरल करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने 20 हज़ार का लगाया जुर्माना
गेवरा/दीपका : डीएसपी पर वसूली का आरोप लगाकर विडीयो वायरल करना पड़ा महंगा, कोर्ट में झूठ की खुली पोल, लगाया 20 हज़ार का जुर्माना
गेवरा/दीपका। आरटीओ ने ‘नो एंट्री’ में घुसने पर पकड़ा तो ट्रांसपोर्ट के एक मुंशी ने डीएसपी के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगा दिया। मुंशी को डीएसपी पर झूठा आरोप लगाना महंगा पड़ा। कोर्ट में ट्रांसपोर्टर को 20 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भरना पड़ गया।
यह मामला गेवरा दीपका के प्रतिष्ठित तिवरता फर्म से जुड़ा हुआ है। दरअसल, यह मामला ‘नो एंट्री’ में घुसने को लेकर था। उरगा के पास ट्रैफिक पुलिस ने टेलर वाहनों को रोक दिया और जांच-पड़ताल के बाद कुछ वाहनों को छोड़ दिया, जिसमें वाहन चालक मुंशी ने पूरे मामले को लेकर आपत्ति जतायी और डीएसपी परिहार पर अवैध वसूली करने और हफ्ता बांधने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दिया।
इस मामले में संज्ञान लेकर जेएमएफसी कोर्ट में मामला चला गया, जहां सुनवाई के दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर वाहन चलाना पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20 हज़ार का अर्थदंड लगाया गया।