कुसमुंडा। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के इंजीनियरों ने दो और
WA 800 Komatsu wheel Loader का इरेक्सन कार्य पूर्ण किया।
बता दे कि आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण 850 हॉर्स पावर की मशीन जो सभी सुरक्षा उपकरणों से लैस है। मशीन को SECL एवं L&T कोमाटसु के बड़े अधिकारियों के समक्ष उत्पादन के लिए उतारा गया। 10 क्यूबिक मीटर छमता वाली इस मशीन की क़ीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। एसईसीएल के अधिकारियों ने बताया की मशीनों से कोयला उत्पादन को नई गति मिलेगी।
दोनों मशीनों की पूजा के बाद L&T के वरीय उप महाप्रबंधक सुमित कुमार दत्ता ने SECL कुसमुन्डा के महाप्रबंधक उत्खनन बि.के. कुर्रे को सांकेतिक चाबी सौंपी।
इस अवसर पर L&T के उप महाप्रबंधक किरण तिलंगॉजी , प्रबंधक वाई भी राव, आशुतोष कुमार पांडे, कोमाटसु इंडिया के गौरव सिंह और SECL कुसमुन्डा क्षेत्र के तमाम अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।