रायपुर। कवर्धा में हुए हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात चीत की।
आज हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह कितने भी ऊंचे पद पर हो। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि भीड़ को जिसने भी उकसाया हो, दोषी जो भी हो बक्शा नहीं जाएगा।
कवर्धा में हुई घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने आईजी विवेकानंद को निर्देश दिए हैं कि प्रेस कांफ़्रेस लेकर पूरे मामले से प्रदेश की जनता को अवगत कराएं।