
कबीरधाम। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में छात्र-छात्राओं के लिए समाज में “कौमी एकता” जागरूकता के लिए निबंध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
बता दे कि कार्यक्रम सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को होगा। इस प्रतियोगिता में सफलता पाने करने वाले छात्र-छात्राओं को 12 अक्टूबर को प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना व किसी के भड़कावे में खुद को और दूसरों को आने से बचाना हैं।
कवर्धा शहर ने पिछले कुछ दिनों में जो हिंसा झेली है, वह काफी मानसिक तनाव उत्पन्न करने वाला था। छात्र व छात्राओं के द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पहले जैसा माहौल बनाया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा –
महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र व छात्राएं संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते है और निर्धारित समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हो जाएंगे।