रायपुर। जशपुर जिला के पत्थलगांव में हुए हिट एंड रन की घटना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि आज दोपहर पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंदते हुए आगे निकल गयी थी। इस घटना में जहां एक शख्स की मौत हो गयी, वही 16 से अधिक लोग घायल हुए है, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल इस घटना में संज्ञान लेते हुए घायलों के बेहतर उपचार का निर्देश दिया गया था। जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 4 शख्स को तत्काल बेहतर ईलाज के लिए रायगढ़ रिफर किया गया है, जहां उनकी हालत धीरे-धीरे बेहतर बताई जा रही है। वही उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा खपाने जा रहे एसयूवी कार सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।