संजीव वर्मा की रिपोर्ट-
गेवरा/दीपका। औद्योगिक नगरी कोरबा स्थित गेवरा दीपका की कोल माइन्स, जहां कोयला की खदानों के सुरक्षा के लिए चेक पोस्ट एवं आवासीय परिसर के मुख्य द्वारों पर सीआईएसफ के जवान सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
बे-रोकटोक लोगों का आवागमन –
परंतु एसईसीएल दीपका के मुख्य प्रवेश द्वार शक्ति नगर रेलवे कॉलोनी समीप स्थित चेक पोस्ट पर आए दिन सुरक्षा में तैनात जवान नदारद रहते हैं। यहां के चेक पोस्ट पर ताला लगा रहता है, जहां बे-रोकटोक लोगों का आवागमन जारी है।
रात के समय जाती है संदिग्ध गाड़ी –
खासकर रात के समय ही कुछ संदिग्ध बड़ी गाड़ी बिना जांच के नगर में प्रवेश करती है और आना-जाना लगा रहता है, जो पूर्ण रूप से घोर लापरवाही है और सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बेहद व्यस्त मार्ग है यह –
बता दे कि क्षेत्रों में पूर्व में डीजल चोर और अन्य नशीले तस्कर पकड़े भी जा चुके हैं। आए दिन इस तरह की खबरें आती रहती है। इस मार्ग से कोरबा और नगर में आना जाना लगा रहता है। व्यस्त मार्ग होने के कारण प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में दो पहिया चार पहिया एवं बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।
अपराध की बड़ी संभावना –
प्रबंधक को चाहिए कि वह इस ओर विशेष रुप से ध्यान दें एवं नगर के प्रवेश द्वारों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर हो। इस लापरवाही की वजह से कोई बड़ी घटना घट सकती है या फिर तस्कर सक्रिय हो सकते हैं। अपराध की संभावनाएं हैं, इसलिए प्रबंधन को जल्द से जल्द इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।