कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे एसपी, ग्रामीणों की समस्याओं को करीब से जाना

कबीरधाम। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सी.जी. सीमा के अंतिम गाँव पीपारखुटा थाना तरेगांव जंगल में ग्रामीणों से मिलने पुलिस कप्तान पहुंचे।

बता दे कि थाना तरेगांव जंगल प्रभारी मनोज साहू के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समस्त ग्रामवासी पीपल खूंटा एवं कबीरधाम पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 7 से 8 नवम्बर तक दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं बैगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में एसपी मोहित गर्ग पहुंचे, वही उन्होंने वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्याएं है, तो उसे बेझिझक होकर बताने कहा। ग्रामवासी एसपी के सरल स्वभाव से प्रभावित होकर उन्हें अपने बीच पाकर अत्यंत प्रसन्न होकर पुष्पगुच्छ एवं तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी प्रशंसा जाहिर की।

ग्राम वासियों ने कहा कि कबीरधाम पुलिस के मुखिया ने पहली बार हमारे गाँव में आकर हम सबके बीच घर के सदस्य की तरह बैठकर चर्चा किया जा रहा है। यह अत्यंत सराहनीय है कहकर ग्राम की कुछ समस्याओं के संबंध में जानकारी दिया, जिसे एसपी ने जल्द ही संबंधित विभागों को अवगत करा दूर करने का आश्वासन दिया।

साथ ही जरूरतमंद वनांचल ग्राम वासियों को गरम कपड़ा, कंबल, आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। मितानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को अत्यंत सम्मानीय बताकर उनका सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रिकेट खिलाड़ियों को सील्ड मेमोंटो नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के आसपास से आए हुए सरपंच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि के रुप में श्रीप्रशांत यादव सरपंच प्रतिनिधि पीपरखुटा, रामबती बैगा उप सरपंच, जनपत प्रतिनिधि बिसराम मरावी, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरावी, सुरेश परसते सरपंच केसमर्दा, हीरामढ़ी ग्वाला सरपंच दलदली, ललित ताडिया उपसरपंच दलदली एवं थाना तरेगांव जंगल प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज साहू तथा थाना स्टाफ व 250 से 300 की बड़ी संख्या में वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासी महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहें।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!