कबीरधाम। मधुमेह व उच्च रक्तचाप के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले भर में अनेक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्ट्रेड में आज इस जांच शिविर के माध्यम से जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा समेत 109 लोगों का ब्लड प्रेशर व शुगर जांच किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अंकित गिरेपुंजे के नेतृत्व में आज फार्मासिस्ट अविनाश चन्द्रवंशी, एमएल्टी कुबेर सेन, स्टाफ नर्स ज्योति सिन्हा व अंजुम खान, गौरव सोनी ने सेवाएं दीं। डॉ गिरेपुंजे ने बताया कि आज कलेक्ट्रेड में 109 लोगों की जांच की गई जिसमें से बीपी के 14 नए सम्भावित मरीज पाए गए व बीपी के 8 मरीजों ने भी अपना जांच करवाया व चिकित्सकीय सलाह लिया। उन्होंने बताया कि शुगर के 5 सम्भावित मरीज पाए गए व 11 मरीजों ने जांच कराकर चिकित्सकीय सलाह लिया। इसी प्रकार वृद्धाश्रम , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कलेक्ट्रेड जनदर्शन में आर एम ए शिवगोपाल परिहार के नेतृत्व में लगभग 65 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
सप्ताह भर चलेगा शिविर व जनजागरूकता कार्यक्रम –
उल्लेखनीय है कि 14 नवम्बर को प्रति वर्ष विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 14 से 20 नवम्बर तक मधुमेह जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क मधुमेह (शुगर) जांच और रक्त चाप जांच की व्यवस्था की गई है। सीएमएचओ शैलेन्द्र कुमार मण्डल ने इस सम्बंध में बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में शर्करा परीक्षण व रक्तदाब परीक्षण किया जाना है। उन्होंने बताया कि बार-बार पेशाब लगना, थकावट, कमजोरी या किसी घाव का जल्दी न भर पाना शुगर के लक्षण हैं । ऐसी स्थितयों में व्यक्ति को तत्काल अपने बीपी और शुगर का जांच कराना चाहिये और इसके लिए चिकित्सकों की सलाह और उपचार लेना चाहिए। डॉ मण्डल ने कहा कि शरीर मे इन्सुलिन का मैनेजमेंट बिगड़ने के कारण रक्त में ग्लूकोज की अधिकता हो जाती है, जिसके कारण अनेक अन्य बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने किया लोगों से अपील –
कलेक्टर शर्मा ने लोगों से सप्ताह भर चलने वाले इस जांच शिविर का लाभ लेते हुए परीक्षण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि शुगर व ब्लड प्रेशर आज के समय में एक बहुत ही सामान्य समस्या के रूप में सामने आने लगी हैं। असंतुलित जीवनचर्या, तनाव की अधिकता व जेनेटिक कारणों से यह बीमारियां लोगों को चपेट में ले रही हैं। अतः 30 साल की उम्र के बाद इन बीमारियों की नियमित जांच कराते रहना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, मीडिया व जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे सभी जनों को जांच हेतु प्रोत्साहित करें।